मूवी या एलबम का नाम : हमें तुमसे प्यार कितना (2019)
संगीतकार का नाम – राज आशू, डीजे एमनेस MIB, विकी-हार्दिक
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद
गाने के गायक का नाम – इक्का, मीका सिंह, कनिका कपूर
हो बीट वजदी ते लक्क हिलदा
हो जो तू नचदी ते मैं वी नचदा
हो डीजे वालेया बजा दे मिक्का सिंह
हो बिल्ली अंख तों ना कोई बचदा
हो अज्ज नचणे दी रात
कल पे छोड़ कल की बात
दिल मेरा जाने कब तेरा हो लिया
हो मनमोहिणिये नी मन मोह लिया
मनमोहिणिये नी मन मोह लिया…
मनमोहिनी ने मन मोह लिया
तुझे देखा तेरा हो लिया
तेरे हुस्न के पानी में बेबी
मैंने अपना मुँह धो लिया आह
ऐसे तू नाचे जैसे
बाग में नाचे मोरनी
नज़र पहली में दिल ले गई
तू दिलों की चोरनी
क्या तेरा इरादा है
इतना नखरा क्यूँ ज़्यादा है
देखी मैंने लख पर देखी ना
तेरे वरगी होर नी
जब बीट है बाजे
लड़की नाचे हाथ उठा, कमर हिला के
तुझे पटा लूँ, अपनी बना लूँ
रोमांटिक गाना गा के
हो प्यार दी फ्लाइट बेबी
दिल पे मेरे लैंड कर
डांस वाली बीट पे
कमर थोड़ी बेंड कर
हो प्यार दी फ्लाइट बेबी…
बावले जा कोई और गर्लफ्रेंड कर
बावले जा कोई और गर्लफ्रेंड कर
हो अज्ज नचणे दी रात…
डांस फ्लोर पे आँखों से ना चैट कर
लेट नाईट विस्की पी के
ना तू मुझको डेट कर
डांस फ्लोर पे आँखों से…
हो दिल कर दे मगर ना तू हेट कर
दिल कर दे मगर ना तू हेट कर
हो अज्ज नचणे दी रात…