मैं दीवाना तेरा हिंदी लिरिक्स – Main Deewana Tera Hindi Lyrics (Guru Randhawa, Nikhita Gandhi, Arjun Patiala)

मूवी या एलबम का नाम : अर्जुन पटियाला (2019) संगीतकार का नाम – गुरु रंधावा, सचिन-जिगर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुरु रंधावा गाने के गायक का नाम – गुरु रंधावा, निकिता गाँधी गोरे-गोरे मुखड़े पे काला काला तिल तेरियाँ अदावाँ मेरा लुट लेया दिल दिल है मेरा बड़ी मुश्किल में आके बेबी मैनू कल्ली कित्ते मिल गोरे गोरे मुखड़े पे… ओ मेरी प्रीतो, ओ सुण जी तो ओ मेरी प्रीतो, सुण जी तो ये हाल जो है मेरा हाल ऐसा है क्यूँ क्यूँ क्यूँकि मैं दीवाना तेरा मैं दीवाना तेरा मैं दीवाना तेरा ओ ओ ओ आशिक पुराना तेरा मैं दीवाना तेरा मैं मैं दीवाना तेरा… जाने जाना मेरी जानेमन बॉडी तेरी लगे लाइक डायमंड वन इन अ मिलियन बेबी गर्ल देखूँ तुझे तो मेरा निकले है दम जाने जाना मेरी जानेमन… ओ मेरी प्रीतो… जो तू कहे तो मैं तेरे लिए मून को अपना फ्रेंड बना लूँ अगर करे दिल तेरा उसको अपने पास बुला लूँ अखां अखां दे विच कर गई गल सब तों सोहणी मेरी बेबी गर्ल देख के मेनू मचदी ए हलचल चल तू चल मेरे नाल तू चल क्यूँ? क्यूँकि तू दीवाना मेरा तू दीवाना मेरा तू दीवाना मेरा ओ ओ ओ आशिक पुराना मेरा तू दीवाना मेरा तू क्यूँकि तू दीवाना मेरा…

You may also like...