मूवी या एलबम का नाम : जजमेंटल है क्या (2019)
संगीतकार का नाम – अर्जुना हरजाई
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुमार
गाने के गायक का नाम – सुरभि दाशपुत्रा, अर्जुना हरजाई
ना इस रस्ते है जाणा
ना उस रस्ते है जाणा
जाने कहाँ है जाणा वे
इस ओर न लभेया राहवाँ
उस ओर न लभेया छावाँ
मैं मंगदी रह गईयाँ दुआवाँ वे
जावाँ मैं जावाँ मैं
कित्थे जावाँ मैं जावाँ
तक्का साहाँ मैं
साहां मैं कित्थे हो
जावाँ मैं जावाँ मैं…
टिकता नहीं आ कोई पल यहाँ
क्यूँ ये बता, रहे भागता
झुकता नहीं है क्यूँ आसमाँ
हर पल ज़मीं, कोई देखता
ना मंज़िल पे है जाणा
ना राहों पे थम जाणा
जाने कहाँ है जाणा वे
जावाँ मैं कित्थे जावाँ…