जब तक रहे तन में जिया हिंदी लिरिक्स – Jab Tak Rahe Tan Mein Jiya Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Samadhi)

मूवी या एलबम का नाम : समाधि (1972) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मजरूह सुल्तानपुरी गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले जब तक रहे तन में जिया वादा रहा, ओ साथिया हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये धूप लगेगी जब जब तुमको सजना ओ डारूँगी मैं आँचल की छैयाँ साँझ पड़े जब थक जाओगे बलमा ओ वारूँगी मैं गोरी गोरी बैयाँ डोलूँगी बन के चाँदनी मैं तेरे अँगना जब तक रहे तन में जिया… सारी जनम को अब तो अपने तन पे हाँ ओ ओढ़ी चुनरिया मैंने साजन की खिली रहे मुस्कान तेरी फिर चाहे ओ लुट जाये बगिया मेरे जीवन की मैं जीवन छोड़ दूँ, छोड़ूँ न, मैं तेरी गलियाँ जब तक रहे तन में जिया…

You may also like...