मूवी या एलबम का नाम : हमें तुमसे प्यार कितना (2019)
संगीतकार का नाम – टोनी कक्कड़
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – साजन अग्रवाल
गाने के गायक का नाम – टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़
ये क्या हुआ, ये क्यूँ हुआ
जो भी हुआ, अच्छा हुआ
हमने रेत पे यूँ ही फेरी थी उँगलियाँ
क्या करूँ इत्तेफाक से तेरा नाम बन गया
हमने रेत पे…
तू मेरा पहला-पहला प्यार बन गया
हमने रेत पे…
लब पे रुकी जो, तू वो बात है
दिल भी भिगा दे, तू वो बरसात है
नशा जिसका, नहीं उतरे
तू मेरे लिए वो जाम बन गया
आफताब माहताब सा अब लगने लगा तू
तू ही सुबह मेरी और शाम बन गया
हमने रेत पे…
मोहब्बत से ज़्यादा, मोहब्बत है सनम
दूर कभी जा के, नहीं करना सितम
तू ही दुआ, तू ही दवा
तेरी बंदगी में दिल गुलाम बन गया
हमने तो यूँ ही गुनगुनाया था तुझे
तू तो शायराना कलाम बन गया
हमने रेत पे…