हमें तुमसे प्यार कितना Hindi Lyrics (शीर्षक) हिंदी लिरिक्स – Hume Tumse Pyaar Kitna Hindi Lyrics (Shreya Ghoshal, Sonu Nigam, Title)

मूवी या एलबम का नाम : हमें तुमसे प्यार कितना (2019) संगीतकार का नाम – राज आशू हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद गाने के गायक का नाम – श्रेया घोषाल, सोनू निगम तुम्हें देख के ही ये साँसें चलेंगी तुम्हारे बिना अब ना, ये आँखें खुलेंगी मेरी बेक़रारी क्यूँ तुम नहीं मानते हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते मगर जी नहीं सकते, तुम्हारे बिना हमें तुमसे प्यार कितना तुम्हें कोई और देखे, तो जलता है दिल बड़ी मुश्किलों से फिर, संभलता है दिल क्या क्या जतन करते हैं, तुम्हें क्या पता ये दिल बेक़रार कितना, ये हम नहीं जानते मगर जी नहीं सकते, तुम्हारे बिना हमें तुमसे प्यार कितना सुना ग़म जुदाई का, उठाते हैं लोग जाने ज़िन्दगी कैसे, बिताते हैं लोग दिन भी यहाँ तो लगे, बरस के समान हमें इंतज़ार कितना, ये हम नहीं जानते मगर जी नहीं सकते, तुम्हारे बिना हमें तुमसे प्यार कितना

You may also like...