फिकर नॉट हिंदी लिरिक्स – Fikar Not Hindi Lyrics (Nakash, Dev, Amitabh, Sreerama, Antara, Chhichhore)

मूवी या एलबम का नाम : छिछोरे (2019) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य गाने के गायक का नाम – नकाश अज़ीज़, देव नेगी, अमित मिश्रा, अमिताभ भट्टाचार्य, श्रीरामा चंद्रा, अंतरा मित्रा ओ चिंता करके, क्या पायेगा मरने से पहले, मर जायेगा ओ चिंता करके, क्या पायेगा मरने से पहले, मर जायेगा सुन ये गाना, काम आएगा बस खा ले, पी ले, जी ले क्यूँकि ज़िन्दगी है शॉर्ट अरे रे रे पगले फिकर नॉट अरे रे रे पगले फिकर नॉट अरे रे रे पगले फिकर नॉट अरे रे रे पगले फिकर नॉट जो भी होगा होने दे, होने दे, होने दे अरे पगले फिकर नॉट कल की खुशियों का महंगा म्यूच्यूअल फण्ड ले के किश्तें क्यूँ भर रहा है आज को दण्ड देके हो कल की खुशियों… रैबिट बन के, कर ना सके जो कछुआ बन के, कर जायेगा हो रैबिट बन के… सुन ये गाना, काम आएगा बस खाने का, पीने का, जीने का बोले तो ज़िन्दगी है शॉर्ट अरे रे रे पगले फिकर नॉट…

You may also like...