मूवी या एलबम का नाम : साहो (2019) संगीतकार का नाम – शंकर-एहसान-लॉय हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मनोज यादव गाने के गायक का नाम – शंकर महादेवन, एलिसा मेंडोंसा, रवि मिश्रा सपनो की राहों में यूँ आ तुमसे उलझे हैं हम अब यूँ ही उलझे रहें सुलझाये सुलझें ना हम तू मुझको क्यूँ आ मिली मैं तुझको क्यूँ आ मिला क्या मिलना मेरा तेरा है सदियों का सिलसिला Baby won’t you tell me You tell me, you tell me Baby won’t you tell me so Baby won’t you tell me You tell me, you tell me Baby won’t you tell me so Baby won’t you tell me… तेरे दिल में धड़कन मेरी मेरे सीने में दिल तेरा तेरा सब कुछ अब से हूँ मैं और तू है हासिल मेरा तेरी छोटी सी बात मैं मेरे सारे अल्फाज़ तू तेरे लब की मैं गुफ्तगू मेरे मन का हर राज़ तू Baby won’t you tell me… तेरी फरियादों में डूबा-डूबा मैं यादों में हूँ तेरी खुशबू तेरी, महकी दुआ मेरी तेरी ही बाहों में रहना बहना है तेरी हवाओं में ले चल मुझे ऐ आसमाँ मेरी हम तो हैं मिले, मिलने के लिए इश्क की राहें, चलने के लिए ये जानूँ मैं भी, ये जाने तू भी क्या जादू है चला रौशन है हर समां Baby won’t you tell me…
बेबी वोंट यू टेल मी हिंदी लिरिक्स – Baby Won’t You Tell Me Hindi Lyrics (Shankar, Alyssa, Ravi Mishra, Saaho)
December 12, 2019