मूवी या एलबम का नाम : डार्लिंग (2007)
संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – हिमेश रेशमिया, तुलसी कुमार
तड़प, तड़प, तड़प हो तुम
दिल की, जाँ की, हसरत हो तुम
अब तो जीना नहीं तेरे बिन हमनशीं
अब तो जीना नहीं तेरे बिन हमनशीं
तड़प, तड़प, तड़प हो तुम…
शामिल हुए हो जबसे ज़िन्दगी में
गहराइयों का आलम है आशिकी में
वक्त तब्दीलियाँ लाएगा मगर
कम होगा न मेरे इश्क का असर
अब तो जीना नहीं…
तुमसे लगाव दिल का इस कदर है
मुझको नहीं भी मेरी अब खबर है
कितने हैं ज़ख्म दिल में जान लो ना तुम
हैं कसम से मुश्किल में हम मान लो ना तुम
अब तो जीना नहीं…