मूवी या एलबम का नाम : डार्लिंग (2007)
संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – अदनान सामी, तुलसी कुमार
साथिया, साथिया
साथिया, साथिया
वांट यू बेबी
नीड यू बेबी
वांट यू बेबी…
इश्क बेदर्दी मुझको पता है
इसकी चाहत में मिलती सज़ा है
बेकरारी में मर ही न जाऊँ
नासमझ को मैं कैसे समझाऊँ
दिल है कि मानता नहीं है
बेचैनी जानता नहीं है
मैं करूँ क्या बता ज़रा साथिया
साथिया, साथिया
नर्म ख़्वाबों की बाहों में जागेंगी आँखें
गर्म यादों के साए में बीतेंगी रातें
याद तो आएगी, बेख़ुदी छाएगी
दर्द दे जाएगी, तन्हाई तड़पाएगी
दिल है कि…
सारे आलम पे आहों का छाएगा जादू
अपने ही जज़्बों पे तो होगा ना काबू
ज़ख्म ये तो जिगर, हो गए सौ असर
न रहे खबर, पेचीदा होगा सफर
दिल है कि…