मूवी या एलबम का नाम : गोलमाल: फ़न अनलिमिटेड (2006) संगीतकार का नाम – विशाल-शेखर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुमार गाने के गायक का नाम – कुणाल गांजावाला, विशाल ददलानी मस्त मलंग मस्त मलंग ओ मस्त मलंग मस्त मलंग… भूल के दिन पुराने जीने लगे हैं पल नए भर गए ज़िन्दगी में रंग मस्त मलंग मस्त मलंग… रोकना, ऐ ज़माने हम ना रुकेंगे आ ज़रा, हो जा तू भी अपने संग मस्त मलंग मस्त मलंग… हम तो यहाँ बेपरवाह हमको तो लगता है थोड़े से अब हम भी दीवाने हो गए क्या डरना क्या करना अपनी ही धुन में हम सारी ही दुनिया से अनजाने हो गए ये जहां, है वहाँ, था जहाँ अपना तो बदला है ढंग मस्त मलंग मस्त मलंग… जो अब है वो सब है कहती है धड़कन ये इस पल में हैं खुशियाँ है कल का क्या पता है अपने सौ सपने, अरमाँ भी हैं कितने बस अब इनसे ही तो है अपना वास्ता हम कहीं, ग़म कहीं, है ख़ुशी दिल में उठती हैं तरंग मस्त मलंग मस्त मलंग…
मस्त मलंग हिंदी लिरिक्स – Mast Malang Hindi Lyrics (Kunal, Vishal, Golmaal: Fun Unlimited)
October 20, 2019