मूवी या एलबम का नाम : हे बेबी (2007)
संगीतकार का नाम – शंकर-एहसान-लॉय
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – शंकर महादेवन, रेहान खान, साजिद खान, मास्टर सलीम
दिल दा मामला है दिलबर
हुण ना ज़ोर है इस दिल
खलबली है दिल के अंदर
हो मस्त है मस्त कलंदर
दिल दा मामला…
(वन टू थ्री फोर)
दिल दा मामला है दिलबर
हुण ना ज़ोर है इस दिल
खलबली है दिल के अंदर
हो मस्त है मस्त कलंदर
मस्त है मस्त है मस्त है
मस्त है मस्त कलंदर
मस्त है मस्त है मस्त है…
दिल दा मामला…
मेरी नज़र जो तुझ पे पड़ी तो
बन बैठा तेरा शहदाई
बेताबियों को राहत मिली तो
दूर हुई मेरी तन्हाई
तेरे रंग का तेरे नूर का
है असर तेरे ही सुरूर का
मेरे हाल से मेरे दर्द से
तू है बेखबर
दिल दा मामला
दिल दा मामला है…
तेरी अदा में जादू है जादू
करता है मुझको दीवाना
मेरी तमन्ना कहती है मुझको
सिर्फ़ मुझे है तुझको पाना
मेरी आरज़ू मेरी गुफ्तगू
तू ही तू है बस मेरी जुस्तजू
क्या बताऊँ तेरे बगैर
मैं कितना बेसबर
दिल दा मामला
हुण ना ज़ोर है
दिल दा मामला है…
आया मैं आया ले के मोहब्बत
अनजानों मुझको पहचानो
मेरी नज़र में है इक चेहरा
मानो तुम चाहो ना मानो
मेरी चाहतें मेरी राहतें
बड़ी मनचली मेरी हसरतें
मेरे ख्वाब में कोई रात दिन
रहता हमसफ़र
दिल दा मामला…