मूवी या एलबम का नाम : अंकुश (1986) संगीतकार का नाम – कुलदीप सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अभिलाष गाने के गायक का नाम – पुष्पा पागधरे, सुषमा श्रेष्ठ इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमज़ोर हो ना हम चले नेक रस्ते पे हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना इतनी शक्ति हमें देना दाता… दूर अज्ञान के हो अंधेरे तू हमें ज्ञान की रोशनी दे हर बुराई से बचते रहें हम जितनी भी दे भली ज़िन्दगी दे बैर हो ना किसी का किसी से भावना मन में बदले की हो ना हम चले नेक रस्ते… हम ना सोचें हमें क्या मिला है हम ये सोचे किया क्या है अर्पण फूल खुशियों के बाँटे सभी को सबका जीवन ही बन जाए मधुबन अपनी करुणा का जल तू बहा के कर दे पावन हर एक मन का कोना हम चले नेक रस्ते…
इतनी शक्ति हमें देना हिंदी लिरिक्स – Itni Shakti Hamein Dena Hindi Lyrics (Pushpa, Sushma, Ankush)
October 15, 2019