मूवी या एलबम का नाम : डार्लिंग (2007) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – शान, तुलसी कुमार ये दिल तेरे कदमों में बिछा दूँ तेरे महके ख़्वाबों को सजा दूँ तेरी चाहतों के सदके मेरी ज़िन्दगी अब तो जाने जाना मुझको तेरी आशिकी हँसाए भी, रुलाए भी, सताए भी हँसाए भी, रुलाए भी… तेरे ख़यालों में, तेरे सवालों में उलझा रहता हूँ मैं कैसे बताऊँ मैं, क्या-क्या मोहब्बत के ज़ख़्म सहता हूँ मैं मेरी पनाहों में, मेरी निगाहों में तेरा ही जलवा रवाँ मेरी तसव्वुर में, मेरी इबादत में तेरा ही किस्सा बयाँ तेरी चाहतों के सदके… अरमानों को मेरे, दीवाना करती है तेरी लबों की हँसी मेरे तो लम्हों पे, तेरी ही चाहत की छायी रहे बेख़ुदी मेरी तमन्ना ने, मेरे दिल-ओ-जाँ पे ऐसा किया है असर देखूँ जहाँ देखूँ, तेरे सिवा मुझको आए ना कुछ भी नज़र तेरी चाहतों के सदके…
हँसाए भी रुलाए भी हिंदी लिरिक्स – Hansaye Bhi Rulaye Bhi Hindi Lyrics (Shaan, Tulsi Kumar, Darling)
October 6, 2019