मूवी या एलबम का नाम : ढोल (2007)
संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल
गाने के गायक का नाम – श्रेया घोषाल
हल्का हल्का है, मीठा मीठा है
कैसा दर्द ये
थोड़ा थोड़ा है, जागा जागा है
तेरे ही लिए
हल्का हल्का है…
अंदाज तिलस्मी है
जादू है नज़र तेरी
कैसे ये किया तूने
बिन मुझको बताए ही
दिल लिया, दिल लिया रे
दिल लिया, दिल लिया रे
दिल लिया, दिल लिया रे
दिल मेरा ले लिया रे
दिल लिया, दिल लिया…
चोरी-चोरी से, चुपके-चुपके से
यूँ ही छिपते-छिपाते
तुमसे मिलते रहे अपनी निगाहें बचा के
डर सा लगता था मुझको
अपनी ही धड़कनों की सदा से
इसलिए तो रखा
सीने में दिल को दबा के
ढूँढा है मुझे फिर भी
तेरी ही पनाहों ने
ये जान भी ना पाए
कब कैसे कहाँ तूने
दिल लिया, दिल लिया…
एक ही बात अब तो दिन रात
वक्त ये कह रहा है
मेरे रग-रग में चाह
बन बन के तू बह रहा है
मेरी आँखों में तेरा सपना है
बस तेरा ही नशा है
कोई भी जाने ना
ये क्या मुझे हो रहा है
पहले तो कभी ऐसा
था हाल न इस दिल का
तबसे ही हुआ है ये
जिस दिन से सनम तूने
दिल लिया, दिल लिया रे…