Monday, March 20th, 2023

ढोलना हिंदी लिरिक्स – Dholna Hindi Lyrics (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Heyy Babyy)

मूवी या एलबम का नाम : हे बेबी (2007)

संगीतकार का नाम – शंकर-एहसान-लॉय

हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर

गाने के गायक का नाम – सोनू निगम, श्रेया घोषाल

आँखों पे मोहब्बत लिख दे

साँसों पे मोहब्बत लिख दे

होठों पे मोहब्बत लिख दे

कहता है दिल दीवाना

हो, जो दिल में छुपी है मेरे

जो दिल में छुपी है तेरे

धड़कन पे वो चाहत लिख दे

कहता है दिल दीवाना

ढोलिया ढोलना

राज़-ए-दिल खोल ना

ढोलिया ढोलना

आगे कुछ तो बोल ना

तेरी पलकों का झुक जाना

तेरा छुप-छुप के शरमाना

बिन बोले कह जाता है

तेरा अनजाना अफ़साना

तेरे बातों में है जादू

करता है मुझे बेकाबू

क्या हाल जिया का अब है मेरे

जाने ना जाने ना तू

आँखों पे मोहब्बत लिख दे

रातों पे मोहब्बत लिख दे

पल पल पे मोहब्बत लिख दे

कहता है दिल दीवाना

ढोलिया ढोलना…

तू सामने जब मेरे आई

मेरी नज़रों पे छाई

तेरे रूप रंग जो देखा

तो उड़ गई मेरी हवाई

तेरे इश्क़ पे किया भरोसा

ना देना मुझको धोखा

तेरी ओर खिंची चली आई मैं तो

खुद को कितना रोका

धरती पे मोहब्बत लिख दे

अम्बर पे मोहब्बत लिख दे

मंज़र पे मोहब्बत लिख दे

कहता है दिल दीवाना

ढोलिया ढोलना…

आँखों पे (आँखों पे)

साँसों पे (साँसों पे)

होठों पे (होठों पे)

बातों पे (बातों पे)

रातों पे (रातों पे)

पल पल पे (पल पल पे)

मेरे दिल पे मोहब्बत लिख दे