यादाँ तेरियाँ हिंदी लिरिक्स – Yaadan Teriyan Hindi Lyrics (Himesh Reshammiya, Dil Diya Hai)

मूवी या एलबम का नाम : दिल दिया है (2007) संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – हिमेश रेशमिया मेरा जहां दर्द का सैलाब तेरे बिना नहीं लागे लागे लागे लागे तेरे बिन जिया नहीं लागे लागे लागे लागे तेरे बिन जिया मेरा दिल, मेरी जाँ अरमाँ, तड़प जाए जब आए आए आए आए जब आए आए आए आए जब आए आए आए आए यादाँ तेरियाँ जब आए… दिल की गहराईयों ने तेरा ही चेहरा दिखाया अपनी तन्हाईयों में सिर्फ तुझको ही पाया रहगुज़र दिलनशीं सनम तूने ये क्या कर दिया है मेरे जिस्म दिल दिमाग पर कैसा निशाँ ये दिया है यादाँ तेरियाँ जब आए… रात दिन जाने जाना माँगें तुझे मेरी आहें हर जगह अब तो हर पल देखे तुझे ही निगाहें सीने में है धड़कनें तेरी जाँ में तू ही बसी है तेरे लिए आरज़ुएँ मेरी तेरे लिए ज़िन्दगी है यादाँ तेरियाँ जब आए…

You may also like...