मूवी या एलबम का नाम : आवारापन (2007)
संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सईद कादरी
गाने के गायक का नाम – मुस्तफ़ा ज़ाहिद
तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ, मुझको रुलाओ
दिल बादल बने, आँखें बहने लगे
आहें ऐसे उठे, जैसे आँधी चले
तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ मुझको रुलाओ
आ भी जाओ, आ भी जाओ
आ भी जाओ…
ग़म ले जा तेरे, जो भी तूने दिए
या फिर मुझको बता, इनको कैसे सहें
तो फिर आओ…
अब तो इस मंज़र से
मुझको चले जाना है
जिन राहों पे मेरा यार है
उन राहों को मुझे पाना है
तो फिर आओ…