Wednesday, March 22nd, 2023

तेरा मेरा रिश्ता हिंदी लिरिक्स – Tera Mera Rishta Hindi Lyrics (Mustafa Zahid, Awarapan)

मूवी या एलबम का नाम : आवारापन (2007)
संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबोर्ती
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सईद कादरी
गाने के गायक का नाम – मुस्तफ़ा ज़ाहिद

तेरा यकीन क्यूँ, मैंने किया नहीं
तुझसे रहा क्यूँ जुदा
मुझपे ये ज़िन्दगी, करती रही सितम
तूने ही दी है पनाह
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
तेरा मेरा रिश्ता पुराना

है क्या तड़प, है ये कैसी सज़ा
तू क्यूँ मुझे आज याद आ गया
बेचैन दिन मेरे, बेचैन रात है
क्या मैं करूँ कुछ बता
है मेरे पाँव ही, ख़ुद मेरी बेड़ियाँ
मुझसे मुझे तू छुड़ा
तेरा मेरा रिश्ता पुराना…

जो मुझमें है, शख्स वो कह रहा
आ अब मैं दूँ, कर्ज़ तेरा चुका
आँखें हैं नम मेरी, साँसें चुभन मेरी
ज़ख़्म हुआ फिर हरा
दिल के वीराने में, मेरे फ़साने में
तू ही तो हर दम रहा
तेरा मेरा रिश्ता पुराना…