सर झुकाओगे तो हिंदी लिरिक्स – Sar Jhukaoge To Hindi Lyrics (Jagjit Singh, Visions Vol.2)

मूवी या एलबम का नाम : विज़न्स (वॉल्यूम 2) (2003) संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – बशीर बद्र गाने के गायक का नाम – जगजीत सिंह सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा इतना मत चाहो उसे, वो बेवफ़ा हो जाएगा हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है जिस तरफ भी चल पड़ेंगे, रास्ता हो जाएगा सर झुकाओगे तो… मैं ख़ुदा का नाम ले कर पी रहा हूँ दोस्तों ज़हर भी इसमें अगर होगा, दवा हो जाएगा सर झुकाओगे तो… रूठ जाना तो मुहब्बत की अलामत है मगर क्या ख़बर थी मुझसे वो, इतना ख़फ़ा हो जाएगा सर झुकाओगे तो…

You may also like...