मूवी या एलबम का नाम : भूल भुलैया (2007)
संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सईद कादरी
गाने के गायक का नाम – तुलसी कुमार
सखिया रे सखिया रे
मीठी मीठी बतिया रे
सखिया रे सखिया रे हो
सखिया रे सखिया रे
कटे नहीं रतिया रे
सखिया रे सखिया रे हो
सखिया रे सखिया रे…
दो दिलों की दूरी
मुझसे सही ना जाए
बिन तेरे एक पल कहीं
ना चैन मुझको आए
जवाँ इस धड़कन की बेताबी
का अब करना है इज़हार
न जाने तू ना जाने यार
मुझे तुझसे है कितना प्यार
न जाने तू ना जाने यार
मुझे तुझसे है कितना प्यार
दो दिलों की दूरी…
आरज़ू, आरज़ू
बस तेरी आरज़ू
आरज़ू, आरज़ू
बस तेरी आरज़ू
सखिया रे सखिया रे…
क्या ज़मीं और क्या फ़लक है
हर जगह तेरा अक्स है
ख़्वाबों में यादों में क्या है
सिर्फ तेरा अक्स है
क्या ज़मीं…
धड़कनों में है तेरी ही
चाहतों की दास्ताँ
तू नहीं पास तो
जीना है बेकार
न जाने तू ना जाने…
ढोला रे ढोला रे ढोला
ढोला रे ढोला रे ढोला…
ज़िन्दगी तो कट रही है
बस तेरे एहसास में
बस तेरी ही तिश्नगी है
इन लबों की प्यास में
ज़िन्दगी तो कट रही है…
सारे अरमाँ बोल दूँगी
रूबरू जब आएगा
जाने जाँ तुझसे ही करना है इकरार
न जाने तू ना जाने…
सखिया रे सखिया रे…