सजदा हिंदी लिरिक्स – Sajda Hindi Lyrics (K.K., Bhool Bhulaiyaa)

मूवी या एलबम का नाम : भूल भुलैया (2007) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सईद कादरी गाने के गायक का नाम – के.के. माफ़ करे इन्साफ करे रब होना खफ़ा (होना खफ़ा) जान-ए-जहां से बेगाने जहां से अब मैं हूँ जुदा (मैं हूँ जुदा) जान लिया है, मैंने मान लिया है मैंने प्यार को अपना खुदा सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा सजदा, मैं करूँ यार का सजदा सजदा, करूँ दीदार का सजदा सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा माफ़ करे इन्साफ करे… हर चाहत मन्नत सी लगे मुझे दुनिया भी जन्नत सी लगे ख़्वाबों में बिखरी झलक से मिला मैं तो ज़मीं पे फलक से मिला होश नहीं है अब होश नहीं छाया है मुझपे नशा सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा… हर अफसाना नज़र से बयाँ मेरे एहसास का रंग जवाँ ऐसे जज़्बातों से दिल ये मिला जैसे वीरानों में फूल खिला सारी फ़िज़ा में रवाँ है रवाँ मेरी धड़कनों की सदा सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा…

You may also like...