Wednesday, March 22nd, 2023

नींद से आँख खुली है हिंदी लिरिक्स – Neend Se Aankh Khuli Hai Hindi Lyrics (Chitra Singh, Beyond Time)

मूवी या एलबम का नाम : बियॉन्ड टाइम (1987)
संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शाहिद कबीर
गाने के गायक का नाम – चित्रा सिंह

नींद से आँख खुली है, अभी देखा क्या है
देख लेना, अभी कुछ देर में, दुनिया क्या है
नींद से आँख खुली…

बाँध रखा है किसी सोच ने घर से हमको
वरना अपना दर-ओ-दीवार से रिश्ता क्या है
नींद से आँख खुली…

रेत की, ईंट की, पत्थर की हो, या मिट्टी की
किसी दीवार के साये का भरोसा क्या है
नींद से आँख खुली…

अपनी दानिस्त में समझे कोई दुनिया ‘शाहिद’
वरना हाथों में लकीरों के अलावा क्या है
नींद से आँख खुली…