Wednesday, March 22nd, 2023

मेरा दिल भी शौक़ से हिंदी लिरिक्स – Mera Dil Bhi Shauq Se Hindi Lyrics (Chitra Singh, Beyond Time)

मूवी या एलबम का नाम : बियॉन्ड टाइम (1987)
संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मुराद लखनवी
गाने के गायक का नाम – चित्रा सिंह

मेरा दिल भी शौक़ से तोड़ो
एक तजुर्बा और सही
लाख खिलौने तोड़ चुके हो
एक खिलौना और सही
मेरा दिल भी शौक़…

रात है ग़म की, आज बुझा दो
जलता हुआ हर एक चराग
दिल में अंधेरा हो ही चुका है
घर में अंधेरा और सही
मेरा दिल भी

दम है निकलता इक आशिक़ का
भीड़ है, आ कर देख तो लो
लाख तमाशे देखे होंगे
एक नज़ारा और सही
मेरा दिल भी

खंजर ले कर सोचते क्या हो
क़त्ल-ए-‘मुराद’ भी कर डालो
दाग हैं सौ दामन पे तुम्हारे
एक इज़ाफ़ा और सही
मेरा दिल भी…