मूवी या एलबम का नाम : अपने (2007)
संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – हिमेश रेशमिया
लेट्स रॉक टू
महफूज़
ऑन द फ्लोर
हिट इट
महफूज़ रखता हूँ दिल में
महफूज़ रखता हूँ दिल में
तेरे इश्क का फ़साना, फ़साना
महफूज़ रखता हूँ दिल में
तेरे इश्क़ का फ़साना, फ़साना
नहीं नहीं नहीं नहीं गँवारा
तेरा और किसी का हो जाणा
महफूज़ रखता हूँ…
यादों का गुज़ारा, लम्हों का सहारा
तुझसे ही ख़्वाबों का जहां
मेरे हर जुनूँ से, मेरी आरज़ू से
तेरी धड़कनें है आशना
तेरी आशिकी से मेरी ज़िन्दगी है
तुझमें ही है मेरी जाँ
महफूज़ रखता हूँ…
शिकवे भी करना, रहना ख़फ़ा भी
पर दूर जाना ना कभी
एक सिवा मेरे, और तू किसी से
नज़रें मिलाना न कभी
तेरी चाहतों में, मेरी राहतें हैं
चाहूँ तुझे बेइंतहा
महफूज़ रखता हूँ…