Monday, March 20th, 2023

इश्क हुआ हिंदी लिरिक्स – Ishq Hua Hindi Lyrics (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Aaja Nachle)

मूवी या एलबम का नाम : आजा नचले (2007)
संगीतकार का नाम – सलीम-सुलेमान
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जयदीप साहनी
गाने के गायक का नाम – सोनू निगम, श्रेया घोषाल

हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ
हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ
ऐसी चले जब हवा
इश्क़ हुआ ही हुआ
ऐसी चले जब हवा
इश्क़ हुआ ही हुआ
हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ…

इश्क़ हुआ हाय
इश्क़ हुआ हाय

पलकों से होठों तक, जो राह निकलती है
गुज़रे न वहाँ से, ये तेरी गलती है
पलकों से होठों तक, जो राह निकलती है
रहते हैं अब हम वहाँ
इश्क़ हुआ ही हुआ…

क़दमों को संभालें, नज़रों का क्या करें
नज़रों को संभालें, तो दिल का क्या करें
हो, क़दमों को संभालें, नज़रों का क्या करें
दिल को संभाले ज़ुबाँ
इश्क़ हुआ ही हुआ
ऐसी चले जब हवा…