एक मलाल हिंदी लिरिक्स – Ek Malaal Hindi Lyrics (Shail Hada, Malaal)

मूवी या एलबम का नाम : मलाल (2019) संगीतकार का नाम – संजय लीला भंसाली हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – प्रशांत इंगोले गाने के गायक का नाम – शैल हाडा इक मलाल है ऐसा इक मलाल है इक मलाल है ऐसा इक मलाल है बुन रहा है रंजिशों का है ये जाल कैसा इक मलाल है ऐसा इक मलाल है सोच की दीवारों पे तारीख लिख के चला है साँसों की मीनारों पे ख़्वाहिश रख के चला है रह गया है गर्दिशों में ये सवाल कैसा इक मलाल है ऐसा…

You may also like...