मूवी या एलबम का नाम : दिल दिया है (2007) संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – हिमेश रेशमिया, हिमानी कपूर दिया दिल, दिल दिया क्या किया, क्या किया दिया दिल, दिल दिया दिया दिल, दिल दिया क्या किया, हो क्या किया दिया दिल, दिल दिया क्या किया, हो क्या किया देखा तुझे तो बेपनाह इश्क तुझसे कर लिया दिया दिल, दिल दिया क्या किया, हो क्या किया दर्द मैंने कैसा ले लिया हो, दर्द मैंने कैसा ले लिया बस तेरी, आरज़ू बस तेरी, प्यास है ये मेरी, ज़िन्दगी तेरा एहसास है हर वक्त मेरे ख्वाब में तेरा तसव्वुर छुपा कमबख्त तेरे प्यार का छाया है ऐसा नशा पागल बनाया तूने मुझे दीवाने साथिया दिया दिल, दिल दिया… जान के, दिल यहाँ कोई देता नहीं बेवजह इश्क का, दर्द लेता नहीं कैसे कहूँ मैं किस कदर तूने है बेबस किया बेताब कर के मुझको चैन मेरा ले लिया लगता नहीं है अब तो कहीं तुम्हारे बिन जिया दिया दिल, दिल दिया…
दिल दिया हिंदी लिरिक्स – Dil Diya Hindi Lyrics (Himesh Reshammiya, Himani Kapoor, Dil Diya Hai)
September 11, 2019