मूवी या एलबम का नाम : अपने (2007)
संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – हिमेश रेशमिया, आकृति कक्कड़
देखूँ तुझे तो प्यार आये
सीने से दिल चला जाए
देखूँ तुझे तो प्यार आये
सीने से दिल चला जाए
तेरे आने से पहले, तेरे जाने के बाद
आती है आती है, तेरी ही तेरी याद
तेरी ही याद सताए
देखूँ तुझे तो प्यार आये…
आँखों में तेरा ही चेहरा रहता है
यादों पे तेरा ही पहरा रहता है
नींदों में तेरे ही सपने सजते हैं
होंठों पे तेरे ही नगमे बजते हैं
ओ मेरे रहनुमा, तुझसे है हर दास्ताँ
तू ही है मंज़िल मेरी
तू ही है मेरा जहां
तू ही मेरा जहां
तेरे आने से पहले…
मुझपे जो छाया है तेरा जूनून है
तू मेरी बेचैनी मेरा सुकून है
तेरा प्यार है सवार
मुझपे तो इस कदर
एक सिवा तेरे न आए कोई नज़र
और गहरी हुई
दिल की गहराइयाँ
अब तो गँवारा नहीं
मुझको तन्हाइयाँ
मुझको तन्हाइयाँ
तेरे आने से पहले…