चलो तुमको लेकर चलें हिंदी लिरिक्स – Chalo Tumko Lekar Chale Hindi Lyrics (Shreya Ghoshal, Jism)

मूवी या एलबम का नाम : जिस्म (2003) संगीतकार का नाम – एम.एम.क्रीम हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – नीलेश मिश्रा गाने के गायक का नाम – श्रेया घोषाल चलो तुमको लेकर चलें हम उन फिज़ाओं में जहाँ मीठा नशा है तारों की छाँव में चलो तुमको लेकर… गाती सरसराती इन हवाओं संग आओ पास मेरे आओ ना सपनों का सफ़र है, मेरे दिल का ये भँवर है इसमें डूब जाओ ना ज़रा-सा लम्हा, छुपा था, अब मिल गया जहाँ मीठा नशा है… मद्धम रोशनी है, और चंचल चांदनी है चले आओ ना शबनम-सी चुभन है, और महका-सा मिलन है दूर जाओ ना सुहाना सपना तुम्हारा, सच हो गया जहाँ मीठा नशा है…

You may also like...