मूवी या एलबम का नाम : दिल दिया है (2007)
संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – हिमेश रेशमिया, तुलसी कुमार
अफ़साना बना के भूल ना जाना
दीवाना बना के दूर ना जाना
अफ़साना बना के भूल ना जाना
दीवाना बना के दूर ना जाना
इश्क मेरा इश्क दीवाना
इश्क मेरा इश्क दीवाना
अफ़साना बना के भूल ना जाना…
तन्हा न छोड़ना, कसमें ना तोड़ना
तन्हा न छोड़ना, कसमें ना तोड़ना
इश्क मेरा इश्क दीवाना…
ये क्या हुआ है, कैसा नशा है
छाई है दिल पे, क्यूँ बेखुदी
तुमसे है कहना, वादा है लेना
धोखा ना देना, हमको कभी
आवारा हर धड़कन है
बेचैन मेरा दिल है
बेताबी का ये आलम
समझाना मुश्किल है
ये रिश्ता जोड़ना, तन्हा न छोड़ना
इश्क मेरा इश्क दीवाना…
ज़हर ज़हर है, कहर कहर है
तेरी चाहतों का, है ये असर
क्यों भीड़ में भी, तन्हाईयाँ है
बेचैनियाँ है, ऐ हमसफ़र
मदहोशी के लम्हें हैं
साँसों में तूफाँ है
लुट जाने का चाहत में
अब मेरा अरमाँ है
राहें ना मोड़ना, कसमें न तोड़ना
इश्क मेरा इश्क दीवाना…