Wednesday, March 22nd, 2023

सामने है जो उसे हिंदी लिरिक्स – Saamne Hai Jo Use Hindi Lyrics (Jagjit Singh, Beyond Time)

मूवी या एलबम का नाम : बियॉण्ड टाइम (1987)
संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सुदर्शन फ़ाकिर
गाने के गायक का नाम – जगजीत सिंह

सामने है जो उसे लोग बुरा कहते हैं
जिसको देखा ही नहीं उसको ख़ुदा कहते हैं
जिसको देखा ही नहीं…

ज़िन्दगी को भी सिला कहते हैं कहने वाले
जीने वाले तो गुनाहों की सज़ा कहते हैं
जिसको देखा ही नहीं…

फ़ासले उम्र के कुछ और बढ़ा देती है
जाने क्यूँ लोग उसे फिर भी दवा कहते हैं
जिसको देखा ही नहीं…

चंद मासूम से पत्तों का लहू है ‘फ़ाकिर’
जिसको महबूब के हाथों की हिना कहते हैं
जिसको देखा ही नहीं…