Monday, March 20th, 2023

रह जा रे हिंदी लिरिक्स – Rehja Re Hindi Lyrics (Javed Ali, Sunidhi Chauhan, Golmaal: Fun Unlimited)

मूवी या एलबम का नाम : गोलमाल: फन अनलिमिटेड (2006)
संगीतकार का नाम – विशाल-शेखर
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – विशाल ददलानी, कुमार
गाने के गायक का नाम – जावेद अली, सुनिधि चौहान

ओ मेरे दिल विच रहियो सोणी
ओ मैनू छड न जइयो सोणी
ओ मेरे दिल विच…
तेरे लिए बनायी है
सीने में इक जगह रे
रह जा रह जा रे
रह जा रह जा रे
रह जा रह जा रे
मेरे दिल विच आ रह जा रे
रह जा रह जा रे…
मेरे दिल विच रहियो…

आ, कुछ नया हो गया
क्या अजब हो गया
नज़रों से मिली नज़रें तो गज़ब हो गया
धड़कनों में कहीं, धूम मचने लगी
जादू में तेरे ये सारा जहां खो गया
रहना क्या दूर-दूर, आजा करीब आ जा रे
रह जा रह जा रे…

आ, आसमाँ तक चलें
आ फलक चूम चलें
सपनों के शहर में जी भरने तक घूम ले
दिल में जो ताल है, अपने इस ताल से
दुनिया ये बहक जाए अपने संग झूम ले
ओ सुन ले सुन ले वे यारा इस दिल की सदा रे
रह जा रह जा रे…

तेरे दिल विच मैं रह जावाँ
हो तैनू छड के मैं ना जावाँ
तेरे दिल विच मैं रह जावाँ
हो तैनू छड के मैं ना जावाँ
तेरे लिए बनायी है…