पल पल हर पल हिंदी लिरिक्स – Pal Pal Har Pal Hindi Lyrics (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Lage Raho Munna Bhai)

मूवी या एलबम का नाम : लगे रहो मुन्ना भाई (2006) संगीतकार का नाम – शान्तनु मोइत्रा हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – स्वानंद किरकिरे गाने के गायक का नाम – सोनू निगम, श्रेया घोषाल पल पल पल पल, हर पल, हर पल कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल दिल दिल दिल दिल में मची है मची मची है हलचल हलचल हलचल कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल पल पल पल पल… ओ हमसफर, लगता है डर रात कटे ना कभी हो सहर इस पल में, सिमटे उमर रात कटे ना कभी हो सहर तू जो है साथ मेरे तो डगर लगे के जैसे खुबसूरत घर तू जो है साथ तो ये अम्बर लगे के जैसे साया हो सर पर तेरे कांधे पर रखकर सर यूँ ही कट जाए सारी उमर पल पल पल पल… कल क्या हो, किसको खबर लगता है डर, लगता है डर इस पल में, सिमटे उमर रात कटे ना कभी हो सहर (अच्छा बताओ) दिल की इतनी सारी बातें कैसे लिखोगे इस छोटे खत पर दिल पर टूटा है ये कैसा कहर तुमको पाकर खोने का है डर प्यार का ये ढ़ाई आखर कैसे लिखोगे इस छोटे खत पर पल पल पल पल…

You may also like...