Wednesday, March 22nd, 2023

न था कुछ तो हिंदी लिरिक्स – Na Tha Kuch To Hindi Lyrics (Jagjit Singh, Mirza Ghalib)

मूवी या एलबम का नाम : मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मिर्ज़ा ग़ालिब
गाने के गायक का नाम – जगजीत सिंह

न था कुछ तो ख़ुदा था
कुछ न होता तो ख़ुदा होता
डुबोया मुझको होने ने
न होता मैं तो क्या होता

हुआ जब ग़म से यूँ बे-हिस
तो ग़म क्या सर के कटने का
न होता गर जुदा तन से
तो ज़ानों पर धरा होता

हुई मुद्दत के “ग़ालिब” मर गया
पर याद आता है
वो हर एक बात पे कहना
के यूँ होता, तो क्या होता