मूवी या एलबम का नाम : हमको दीवाना कर गए (2006) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – शान, सुनिधि चौहान, कृष्णा ख़ुदा ने कौन सी मिट्टी से अपना दिल बनाया है ख़ुदा ने कौन सी मिट्टी से अपना दिल बनाया है तुझे आशिक बनाया है मुझे कातिल बनाया है दिल ना कभी तोड़ेंगे इट्स नॉट इन माय फितरत मुँह ना कभी मोड़ेंगे इट्स नॉट इन माय फितरत दिल ना कभी तोड़ेंगे… मेरे साथ चलते चलते ये कहाँ ठहर गए तुम ये सफ़र कटेगा कैसे जो अभी से डर गए तुम मेरे साथ चलते चलते… चाँद से पागल, पूछ रहा है रात बची है कितनी भूले बिसरे ख़्वाबों की सौगात बची है कितनी शमा से रूठ के परवाने कहाँ जायेंगे ख़ाक हो जाएँगे दीवाने कहाँ जायेंगे हम भुला देंगे तुमको तुमने सोचा ये कैसे हम दग़ा देंगे तुमको तुमने सोचा ये कैसे वादा किया जो मुझसे कर के मुकर गए तुम ये सफर कटेगा कैसे…. वो ऐसी शम्मा, जला के गए प्यालों में तमाम उम्र, नहाते रहे उजालों में सामने आए वो उल्फत की जवानी ले के सहमे होंठों पे मोहब्बत की कहानी ले के बेकरारी का मौसम मेरी बाहों में भर गए छेड़ के जज़्बातों को हमको दीवाना कर गए मुझे प्यार करते करते गैरों पे मर गए तुम ये सफर कटेगा कैसे…
मेरे साथ चलते चलते हिंदी लिरिक्स – Mere Saath Chalte Chalte Hindi Lyrics (Shaan, Sunidhi Chauhan, Krishna, Humko Deewana Kar Gaye)
August 26, 2019