मूवी या एलबम का नाम : दिल पड़ोसी है (1987)
संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार
गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले
हाँ मेरे ग़म तो उठा लेता है, ग़म-ख़्वार नहीं
दिल पड़ोसी है, मगर मेरा तरफ़दार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो…
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
घर में दरवाज़ा तो है, पीछे की दीवार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो…
आप के बाद ये महसूस हुआ है हमको
जीना मुश्किल नहीं, मरना कोई दुश्वार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो…