मूवी या एलबम का नाम : धूम 2 (2006) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – महालक्ष्मी अय्यर, सुज़ैन, जोजो मुखर्जी, सुखबीर, सोहम चक्रबोर्ती दिल लगा (ऑल आई वाना डू व्हाट) दिलजला (आई वाना धूम धूम धूम) दिल लगा (ऑल आई वाना डू व्हाट) दिलजला (आई वाना धूम धूम धूम) दिल लगा ना दिलजले से दिल जल जाएगा इश्क कर ना इश्क ही तुझे तड़पाएगा कोई ये माने ना, कोई ये जाने ना मैंने तो जाना है, इश्क लेता है जाँ धूम धूम जस्ट टेक माय लाइफ धूम धूम जस्ट ब्रेक माय हार्ट धूम धूम जस्ट टेयर अपार्ट आ ले ले तू मेरी जाँ जस्ट फ्रीक आउट धूम धूम जस्ट टेक… धूम धूम (ऑल आई वाना डू व्हाट) धूम धूम (आई वाना धूम धूम धूम) धूम धूम (ऑल आई वाना डू व्हाट) धूम धूम (आई वाना धूम धूम धूम) ये इश्क है, रब की दुआ ये इश्क तो, सबको हुआ ये जुनूँ है नशा है, सुकूँ है मज़ा है दिलों की सदा है, ये तू जान ले ओ ये लव है फॉरेवर, ये लव छूटे नेवर ये लव फॉर यू दिलबर, मेरी मान ले कोई ये माने ना… किसको पता, ये पल ना हो जो आज है, कल ना हो ओ ये लव टेक्स यू हायर, ये लव है डिज़ायर ये लव तो है फायर, ये लव टेक्स यू फार ये जला दे, बुझा दे, बना दे, मिटा दे वफ़ा दे, दग़ा दे, ये है इक सज़ा कोई ये माने ना… दिल लगा, दिल जला दिल लगा, दिल जला दिल लगा ना दिलजले से… धूम धूम जस्ट टेक माय लाइफ धूम धूम जस्ट ब्रेक माय हार्ट धूम धूम जस्ट टियर अपार्ट (ओए फिर कुड़ी बचके दिल फेंके चक दे)… आ लेले तू मेरी जाँ…
दिल लगा ना हिंदी लिरिक्स – Dil Laga Na Hindi Lyrics (Mahalakshmi, Suzanne, Jojo, Sukhbir, Soham, Dhoom 2)
August 24, 2019