आशिकी में तेरी हिंदी लिरिक्स – Aashiqui Mein Teri Hindi Lyrics (Himesh Reshammiya, Sunidhi Chauhan, 36 China Town)

मूवी या एलबम का नाम : 36 चाइना टाउन (2006) संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – हिमेश रेशमिया, सुनिधि चौहान (चाइना टाउन) आ आ आशिकी में तेरी जा जा जाएगी जाँ मेरी आ आ आशिकी में तेरी… दे दे दिल चाइना टाउन में दे दे दिल चाइना टाउन में है कसम है मेरी आ आ आशिकी में तेरी… तू मेरी जन्नत है तू ही मेरी चाहत है तू मेरी बेचैनी तू ही मेरी राहत है तू ही मंज़िल मेरी आ आ आशिकी में तेरी… (चाइना टाउन चाइना टाउन) मैं तेरी दीवानगी में हद से गुज़र चुका हूँ क्या बताऊँ किस कदर मैं तुझपे मर चुका हूँ मैं तेरी दीवानगी में… तू मेरी साँसें है तू ही मेरी धड़कन है तू मेरी मदहोशी तू ही मेरी तड़पन है तू ही मंज़िल मेरी आ आ आशिकी में तेरी… (चाइना टाउन चाइना टाउन) हर घड़ी नज़र में है चेहरा सिर्फ़ तेरा क्या करूँ मैं अब नहीं है बस में दिल ये मेरा हर घड़ी नज़र में है… तू मेरी तन्हाई तू ही मेरी महफ़िल है तू मेरी बेताबी तू ही मेरा क़ातिल है तू ही मंज़िल मेरी आ आ आशिकी में तेरी…

You may also like...