ज़िन्दगी यूँ हुई बसर हिंदी लिरिक्स – Zindagi Yun Hui Basar Hindi Lyrics (Jagjit Singh, Marasim)

मूवी या एलबम का नाम : मरासिम (2000) संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार गाने के गायक का नाम – जगजीत सिंह ज़िन्दगी यूँ हुई बसर तन्हा ज़िन्दगी यूँ हुई बसर तन्हा क़ाफिला साथ और सफ़र तन्हा ज़िन्दगी यूँ हुई बसर… अपने साये से चौंक जाते हैं उम्र गुज़री है इस क़दर तन्हा रात भर बोलते हैं सन्नाटे रात काटे कोई किधर तन्हा दिन गुज़रता नहीं है लोगों में रात होती नहीं बसर तन्हा हमने दरवाज़े तक तो देखा था फिर न जाने गए किधर तन्हा क़ाफिला साथ और…

You may also like...