वन्दे मातरम् हिंदी लिरिक्स – Vande Mataram Hindi Lyrics (Papon, Altamash Faridi, India’s Most Wanted)

मूवी या एलबम का नाम : इंडियाज़ मोस्ट वांटेड (2019) संगीतकार का नाम – अमित त्रिवेदी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य गाने के गायक का नाम – पैपॉन, अल्तमश फरीदी जूतों के फीते बाँध कर कंधों पे बस्ते लाद कर टुकड़ी हम बेपरवाहों की चल पढ़नें को तैयार हैं कट्टी है अपनी नींद से ज़िम्मेदारी से प्यार है मरने से ना कतराते हैं डर जाने से इनकार है वंदे मातरम्, वंदे मातरम् खाई है तेरी हिफाज़त की कसम वंदे मातरम्, वंदे मातरम् देखें कितना तेरे दुश्मन में है दम ना कोई शाबाशी, ना कोई ताली ड्यूटी पे कटती है, ईद और दिवाली जोखम लेने के बदले मिलती है घर पे रूठी-रूठी सी घरवाली, घरवाली घरवाली का दिल तोड़ कर गृहस्थी पीछे छोड़ कर पलटन हम जैसे बाज़ों की (बाज़ों की) फिर उड़ने को तैयार है (उड़ने को तैयार है) वंदे मातरम्, वंदे मातरम्…

You may also like...