सावन आया बादल छाए हिंदी लिरिक्स – Saawan Aaya Baadal Aaye Hindi Lyrics (Sadhana Sargam, Kumar Sanu, Saajan Ka Ghar)

मूवी या एलबम का नाम : साजन का घर (1994) संगीतकार का नाम – नदीम-श्रवण हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – साधना सरगम, कुमार सानू सावन आया बादल छाये बुलबुल चहकी फूल खिले आने वाले सब आये हैं लेकिन तुम कब आओगे सावन आया बादल छाये… ओ मेरे ढोल सजना मैं तुमसे प्यार करूँ दिन रात तुम्हारा इन्तजार करूँ दर्द बिछड़ने का बेदर्दी अब तो सहा ना जाए दूर तुम्हारी नज़रों से एक पल भी रहा ना जाए अब तो आजा सजना करे क्यों मुझे बेक़रार सावन आया बादल छाये… ओ मेरी जिंद मेरिये, मैं दिल हार गया घर में जो तुम्हारे पहली बार गया जल्दी आऊँगा मैं ले के डोली और बारात बना के दुल्हन ले जाऊँगा, तुमको अपने साथ साजन के घर आने का तुम कर लेना इन्तज़ार सावन आया बादल छाये…

You may also like...