Wednesday, March 22nd, 2023

रिश्ते बनते हैं हिंदी लिरिक्स – Rishte Bante Hain Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Dil Padosi Hai)

मूवी या एलबम का नाम : दिल पड़ोसी है (1987)
संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार
गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले

रिश्ते बनते हैं, बड़े धीरे-से, बनने देते
कच्चे लम्हें को ज़रा शाख़ पे पकने देते
रिश्ते बनते हैं…

एक चिंगारी का उड़ना था कि पर काट दिये
आँच आई थी, ज़रा आग तो जलने देते
कच्चे लम्हें को…

एक ही लम्हें पे इक साथ गिरे थे दोनों
ख़ुद सँभलते या ज़रा मुझको सँभलने देते
कच्चे लम्हें को…