मूवी या एलबम का नाम : कबीर सिंह (2019)
संगीतकार का नाम – सचेत-परंपरा
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल
गाने के गायक का नाम – सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर
बन ठन के मुटियारा अइयाँ
अइयाँ पटोला बण के
कन्ना दे विच पिप्पल पत्तियाँ
बाही चूड़ा खनके
बन ठन के मुटियारा अईयाँ…
मेरे सोणेया सोणेया वे
वे माही मेरा कित्थे नइयो दिल लगणा
मेरे सोणेया सोणेया वे
वे माही मेरा कित्थे नइयो दिल लगणा
(माही)
जावीं छोड़ के ना, तेरे नाल रहणा वे
तू श्रृंगार मेरा, तू ऐ माही गहणा वे
दूरी है वैरी
जिन्ना तू मेरा
ओहनी मैं तेरी
मेरे सोणेया सोणेया वे…
तेरा रास्ता वे, नंगे पैर तुरना वे
तू है नाल मेरे, ता मैं क्यूँ ऐ डरना वे
दोनों ने रोणा
दोनों ने हँसणा
सब नू वे दसणा
मेरे सोणेया सोणेया वे…