ललकार हिंदी लिरिक्स – Lalkaar Hindi Lyrics (Aamir Khan, Rang De Basanti)

मूवी या एलबम का नाम : रंग दे बसंती (2006) संगीतकार का नाम – ए.आर.रहमान हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – बिस्मिल अज़ीमाबादी गाने के गायक का नाम – आमिर खान है लिए हथियार दुश्मन ताक में बैठा उधर और हम तैयार हैं सीना लिए अपना इधर ख़ून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्क़िल में है सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है हाथ जिन में हो जुनूँ कटते नहीं तलवार से सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से हाथ जिन में… और भड़केगा जो शोला सा हमारे दिल में है सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है हम तो घर से निकले ही थे बाँधकर सर पे कफ़न जाँ हथेली पर लिए लो बढ़ चले हैं ये क़दम ज़िन्दगी तो अपनी मेहमां मौत की महफ़िल में है सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इंक़लाब होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको ना आज दूर रह पाए जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है सरफ़रोशी की तमन्ना…

You may also like...