कभी अलविदा न कहना हिंदी लिरिक्स – ) हिंदी लिरिक्स – Kabhi Alvida Naa Kehna Hindi Lyrics (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Title)

मूवी या एलबम का नाम : कभी अलविदा ना कहना (2006) संगीतकार का नाम – शंकर-एहसान-लॉय हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर गाने के गायक का नाम – सोनू निगम, अलका याग्निक तुमको भी है ख़बर मुझको भी है पता हो रहा है जुदा दोनों का रास्ता दूर जा के भी मुझसे तुम मेरी यादों में रहना कभी अलविदा ना कहना कभी अलविदा ना कहना कभी अलविदा ना कहना तुमको भी… जितनी थी खुशियाँ, सब खो चुकी हैं बस एक ग़म है के जाता नहीं समझा के देखा, बहला के देखा दिल है के चैन इसको आता नहीं आता नहीं आँसू हैं के हैं अंगारे आग है अब आँखों से बहना कभी अलविदा ना कहना… रुत आ रही है, रुत जा रही है दर्द का मौसम बदला नहीं रंग ये गम का, इतना है गहरा सदियों भी होगा हल्का नहीं हल्का नहीं कौन जाने क्या होना है हमको है, अब क्या क्या सहना कभी अलविदा कभी अलविदा ना कहना…

You may also like...