मूवी या एलबम का नाम : झंकार बीट्स (2003)
संगीतकार का नाम – विशाल-शेखर
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – विशाल ददलानी
गाने के गायक का नाम – शान
दिल ने तुमको चुन लिया है
तुम भी इसको चुनो ना
ख्वाब कोई देखता है
तुम भी सपने बुनो ना
दिल ये मेरा
तुमसे कुछ कह रहा है, सुनो ना
दिल ने तुमको…
दूर हो कर भी, दूर तुम नहीं हो
पास हो लेकिन पास क्यों नहीं हो
तन्हा-तन्हा समां, महकी-महकी हवा
कह रहा है जहां जो सुनो ना
दिल ने तुमको…
देख लो मौसम कितना सुहाना है
प्यार करने का ये कोई बहाना है
मुस्कुराती फिज़ा, गुनगुनाती हवा
कह रहा है जहां जो सुनो ना
दिल ने तुमको…