मूवी या एलबम का नाम : मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988) संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मिर्ज़ा ग़ालिब गाने के गायक का नाम – जगजीत सिंह बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है दुनिया है मेरे आगे होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा मेरे आगे होता है निहाँ गर्द में सहरा मेरे होते घिसता है ज़बीं ख़ाक पे दरिया मेरे आगे मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे तू देख कि क्या रंग तेरा मेरे आगे बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है… ईमान मुझे रोके है जो खींचे है मुझे कुफ़्र काबा मेरे पीछे है कलीसा मेरे आगे बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है… गो हाथ को जुम्बिश नहीं आँखों में तो दम है रहने दो अभी सागर-ओ-मीना मेरे आगे बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है…
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है हिंदी लिरिक्स – Baazeecha-e-Atfaal Hai Hindi Lyrics (Jagjit Singh, Mirza Ghalib)
July 12, 2019