अकेला हिंदी लिरिक्स – Akela Hindi Lyrics (Abhijeet Srivastava, India’s Most Wanted)

मूवी या एलबम का नाम : इंडियाज़ मोस्ट वांटेड (2019) संगीतकार का नाम – अमित त्रिवेदी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य गाने के गायक का नाम – अभिजीत श्रीवास्तव साथ तेरा ना कोई दे अगर नाम तेरा ना कोई ले अगर अकेला है तो क्या अकेला भी है तू काफी, काफी हार जाने की तुझे क्यूँ फिकर हार जाने से ना पहले मुकर अकेला है तो क्या अकेला भी है तू काफी, काफी हिम्मत जुटा करेगा खुदा मदद तेरी तू करता जा फर्ज़ अदा हो, सूरज अभी तक डूबा नहीं लड़ने से तू भी ऊबा नहीं घुटने ना टेके आस तेरी जब तक है साँस तेरी कर डर को तू अपने दफ़न बाँध सर पे तू अपने कफ़न अकेला है तो क्या…

You may also like...