Wednesday, March 22nd, 2023

अब के बरस भेज हिंदी लिरिक्स – Ab Ke Baras Bhej Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Bandini)

मूवी या एलबम का नाम : बंदिनी (1963)

संगीतकार का नाम – एस.डी.बर्मन

हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शैलेन्द्र

गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले

अब के बरस भेज भैया को बाबुल

सावन ने लीजो बुलाय रे

लौटेंगी जब मेरे बचपन की सखियाँ

दीजो संदेसा भिजाय रे

अब के बरस भेज…

अम्बुवा तले फिर से झूले पड़ेंगे

रिमझिम पड़ेंगी फुहारें

लौटेंगी फिर तेरे आँगन में बाबुल

सावन की ठण्डी बहारें

छलके नयन मोरा, कसके रे जियरा

बचपन की जब याद आए रे

अब के बरस भेज…

बैरन जवानी ने छीने खिलौने

और मेरी गुड़िया चुराई

बाबुल की मैं तेरे नाज़ों की पाली

फिर क्यों हुई मैं पराई

बीते रे जुग कोई चिठिया न पाती

न कोई नैहर से आये रे

अब के बरस भेज…